Friday, September 20, 2024

ENG VS AUS 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ट्रेविस हेड ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय


LIVE UPDATES


ENG VS AUS 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ट्रेविस हेड ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय प

ENG VS AUS 1st ODI Match Highligts: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की शतकीय और मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट और 36 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।


Eng Vs Aus 1st ODI , England vs Australia 1st ODI Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को नॉटिंघम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत की इबारत ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने लिखी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। ट्रेविस हेड 154*(129) और मार्नस लाबुशेन ने 77*(61) रन की पारी खेली। हेट को उनकी मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के गेंदबाज ट्रेविस हेड के बल्ले को रोकने में नाकाम रहे। बची कुची कसर मार्नस लाबुशेन ने पूरी की।

बेन डकेट ने खेली 95 रन की पारी
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम बेन डकेट की 95 रन की आतिशी पारी की बदौलत 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ढेर हो गई। एक समय इंग्लैंड की टीम 350 रन के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई और इंग्लैंड को 315 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रही।

अच्छी शुरुआत का इंग्लैंड नहीं उठा पाया फायदा
इंग्लैंड की टीम ने 32 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बना लिये थे लेकिन टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। डकेट ने 91 गेंद में 11 चौके जड़े जबकि जैक्स ने अपने तीसरे अर्धशतक के लिए 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 और जैकब बेथेल ने 35 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने तीन तीन विकेट झटके। ट्रेविस हेड ने दो विकेट प्राप्त किये।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (England and Australia ODI Squads)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Playing XI): फिल साल्ट, बेन डकेट,विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन,जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैट पॉट्स, आदिल राशिद।


ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Playing XI): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा।

1 comment:

"पहिल्या डेटची 5 गोंधळलेली क्षणं – हसून हसून लोळवेल!"

  प्रेमात पहिली डेट म्हणजे excitement आणि nervousness यांचं deadly combo! पण आपण कितीही तयारी करून गेलो तरी काही तरी गोंधळ नक्कीच होतो! चला ...